सहरसा : दहेज के लिए विवाहिता को जला कर मार डाला, आरोपित फरार
सुपर बाजार की घटना मायके वालों ने नगर परिषद के पूर्व टैक्स दारोगा व परिवारवालों पर लगाया आरोप सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सुपर बाजार में दहेज के खातिर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. भागलपुर के खरीक बाजार निवासी अरुण कुमार साह ने अपनी […]
सुपर बाजार की घटना
मायके वालों ने नगर परिषद के पूर्व टैक्स दारोगा व परिवारवालों पर लगाया आरोप
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सुपर बाजार में दहेज के खातिर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. भागलपुर के खरीक बाजार निवासी अरुण कुमार साह ने अपनी पुत्री दुर्गा कुमारी की शादी 19 फरवरी 2014 को सुपर बाजार निवासी व मूल रूप से सुपौल जिले के सुखपुर के रहनेवाले नगर परिषद के टैक्स दारोगा देवनारायण साह के पुत्र नप के पूर्व टैक्स दारोगा गौतम कुमार
सहरसा : दहेज के…
साह के साथ की थी. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के एक माह बाद से ही ससुरालवाले विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच दुर्गा ने तीन वर्ष पूर्व एक पुत्र को जन्म दिया. पुत्र के जन्म के बाद भी उसके साथ प्रताड़ना व मारपीट जारी रही. परिजनों ने कहा कि मंगलवार को दुर्गा के ससुर ने फोन पर सूचना दी कि गैस से दुर्गा झुलस गयी है, अस्पताल में भर्ती है. कुछ देर बाद फोन आया कि उसे रेफर कर दिया गया है. पटना ले जा रहे हैं. मंगलवार की रात जानकारी लेने पर पता चला कि उसे जला कर मारने का प्रयास किया गया है. इसके बाद दुर्गा के पिता प्रकाश साह, उसकी मां, भाई चंदन कुमार, भाभी व चचेरा भाई आदित्य राज सहित अन्य परिजन बुधवार की सुबह सहरसा पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो गयी और ससुरालवाले उसे ठिकाना लगाने के लिए अपने पैतृक घर सुखपुर ले गये हैं. इसके बाद परिजन सदर थाना पहुंचे व मामले की जानकारी दी. पुलिस परिजनों के साथ सुखपुर रवाना हुई. परिजनों ने शव को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में सदर थाना के पुअनि निरंजन सिंह की मौजूदगी में कराया गया. परिजन दुर्गा के पति गौतम कुमार, ससुर देवनारायण साह, सास अनिता देवी, देवर गौरी कुमार, ननद स्वीटी कुमारी पर उसकी हत्या का आरोप लगा रहे थे. हालांकि खबर लिखे जाने तक परिजन का बयान दर्ज नहीं हुआ था.
परिजनों ने बताया कि उनलोगों के आने व मामला पुलिस में जाने की बात सुन पति सहित ससुरालवाले मृतका के तीन वर्षीय पुत्र चिक्कू कुमार को लेकर फरार हो गये हैं. इधर बेटी की मौत पर पिता प्रकाश साह, उसकी मां, भाई चंदन कुमार, भाभी व चचेरा भाई आदित्य राज सहित अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था. सभी ने कहा कि दुर्गा सामाजिक लज्जा व परिवार की इज्जत के कारण लगातार प्रताड़ना को बर्दाश्त करती रही. बावजूद दहेज दानवों को तरस नहीं आया.
…
शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों का बयान लिया जा रहा है. बयान के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
पुनि आरके सिंह, सदर थानाध्यक्ष