बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सबेला मुख्य मार्ग स्थित बेल्हा के समीप बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर तीन बकस टोला निवासी शालिग्राम यादव के 30 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार यादव को गोली मार दी. राजद के जिला सचिव सह पूर्व प्रमुख योगेंद्र पासवान व पत्नी बेबी देवी ने बताया कि बुधवार की शाम अपने बाइक से दोस्त बुधन यादव के रिश्तेदार के यहां बैजनाथपुर गया था.
रात लगभग सवा नौ बजे लौटने के क्रम बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्य मार्ग स्थित बेल्हा के समीप एक बाइक से पीछा कर रहे तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी. गोली छाती पर दाहिनी ओर व बांह में लगी. गोली लगने के बाद बाइक करीब सौ गज आगे जाकर गेहूं के खेत में पलट गयी. बाइक पर सवार दोस्त बुधन यादव बाल-बाल बच गया. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. परिजनों ने घटनास्थल पहुंच कर घायल बबलू कुमार यादव को इलाज के लिए सौरबाजार पीएचसी लाया. वहां चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए रेफर कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा.
जहां इलाज के दौरान नाजुक स्थिति को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया गया. परिजनों ने उसे नया बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां गोली से जख्मी हुए बबलू का इलाज चल रहा है. सौर बाजार थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक व बैजनाथपुर पुलिस शिविर के सअनि भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी.