सेना के जवान ऋतुराज ने ट्विंकल का थामा हाथ
Advertisement
वर पक्ष के लोगों ने शादी समारोह का पूरा खर्च उठाया
सेना के जवान ऋतुराज ने ट्विंकल का थामा हाथ मुंगेर निवासी है लड़की पक्ष खगड़िया निवासी है लड़का पक्ष इधर सहरसा में भी रचायी अंतरजातीय शादी सहरसा : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की मुहिम को हकीकत में धरातल पर उतारने के लिए सहरसा में एक युवक ने अपनी शादी बिना दहेज लिए ही की […]
मुंगेर निवासी है लड़की पक्ष
खगड़िया निवासी है लड़का पक्ष
इधर सहरसा में भी रचायी अंतरजातीय शादी
सहरसा : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की मुहिम को हकीकत में धरातल पर उतारने के लिए सहरसा में एक युवक ने अपनी शादी बिना दहेज लिए ही की है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह एक अंतरजातीय विवाह है. इसके लिए युवक, युवती और उनके परिजनों ने मिसाल कायम की है. स्थानीय भारतीय नगर मोहल्ले के निवासी डॉ शिवनंदन गुप्ता व शिक्षिका शकुंतला देवी के पुत्र विशाल कुमार बिट्टू
इधर सहरसा में…
एवं मोहन कुमार पांडेय व मालती देवी की पुत्री कुमारी पूजा ने समाज में पनप रहे कुप्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद कर समाज को प्रेरणा देने का काम किया है. सीएम नीतीश कुमार के दहेज प्रथा हटाओ अभियान का समर्थन करने वाले इस नवविवाहित जोड़े की चर्चा जिले में हो रही है. खास बात यह है कि इनलोगों ने बीते सात मार्च को सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा में भगवान को साक्षी मान एक दूसरे का हाथ थाम सादगी का परिचय दिया है. बीते बुधवार को आयोजित प्रीतिभोज में पहुंच शहर के गण्यमान्य लोगों ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी है. इन दोनों की शादी दहेज मुक्त तो है ही साथ ही शादी अंतरजातीय भी है. ज्ञात हो कि विशाल के पिता सेवानिवृत्त व्याख्याता हैं, तो पूजा के पिता रिटायर्ड रेल कर्मचारी हैं.
सीएम की बातों का मन पर प्रभाव : विशाल बताते हैं कि एक ही मोहल्ले में रहने की वजह से वे दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. नीतीश कुमार ने जब से शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा को बंद करने की बात की, तो मन पर मुख्यमंत्री की बातों का प्रभाव पड़ा और उन्होंने इस अभियान में खुद भी सहयोग करने की ठान ली. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने आपसी बातचीत कर दहेज मुक्त शादी का प्रस्ताव रखा. इसमें समाज के लोगों ने भी सहयोग किया.
गवाह बने समाज के हजारों लोग : पूजा के पिता पहले से ही विशाल के बारे में जानते थे. इसके बाद दोनों परिवार के सदस्यों ने मिल कर एक दिन तय किया और पूजा-विशाल की सहमति से दोनों की सार्वजनिक शादी हुई. विशाल सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा सफल युवा व्यवसायी के रूप में किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
बाकायदा बैंड बाजा, गाजे-बाजे के साथ दोनों की शादी समारोह आयोजित की गयी. इसके गवाह बने शादी में शामिल सैकड़ों लोग. इस समारोह में पहुंचे शहर के गण्यमान्य लोगों में पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, जिप सदस्य धीरेंद्र यादव, नप अध्यक्ष रेणु सिन्हा, नप उपाध्यक्ष उमेश यादव, पार्षद गौरव सिंह, संतोष कुमार मुंगेरी, दीपक यादव, जितेंद्र भगत, बम यादव, पूर्व पार्षद घनश्याम चौधरी सहित अन्य लोगों ने काफी सराहना की. लोगों ने कहा कि अंतरजातीय व दहेज मुक्त विवाह से बेटी बोझ नहीं स्वाभिमान बनेगी.
करें सहयोग, बदलेगा समाज : इस शादी के बाद पूजा भी काफी उत्साहित है और नीतीश कुमार के दहेज मुक्त बिहार के अभियान में जोर-शोर से जुड़ने की बात कही है. उसने अपनी शादी के साथ ही बाकी लड़कियों को भी दहेज मुक्त शादी करने की अपील की है. इस शादी की पहल ने नीतीश कुमार के दहेज मुक्त बिहार के अभियान को मजबूत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement