बाइक सवार अपराधियों ने छात्र को मारी गोली

छात्र गंभीर रूप से जख्मी सोनबरसा कचहरी ओपी के भरौली के समीप हुई घटना भगवानपुर से अपने घर दिघिया जा रहे थे मंजेश सहित तीन सवार पिस्तौल सटा छीन लिया मोबाइल व जेब से निकाल लिये 15 सौ रुपये बाइक की चाबी भी मांग रहा था, इंकार करने पर सीने पर चला दी गोली सहरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 5:26 AM

छात्र गंभीर रूप से जख्मी

सोनबरसा कचहरी ओपी के भरौली के समीप हुई घटना
भगवानपुर से अपने घर दिघिया जा रहे थे मंजेश सहित तीन सवार
पिस्तौल सटा छीन लिया मोबाइल व जेब से निकाल लिये 15 सौ रुपये
बाइक की चाबी भी मांग रहा था, इंकार करने पर सीने पर चला दी गोली
सहरसा : सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के भरौली के समीप चार बाइक सवार अपराधियों ने दिघिया निवासी मंजेश राम को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसे आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. परिजनों ने उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां से भी उसे पटना रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा सदल बल घटना स्थल व अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली.
जख्मी के मामा भगवानपुर सोनबरसा कचहरी निवासी नरेश राम ने बताया कि वे अपने घर से बाइक से अपने भांजे मंजेश व दूर के रिश्ते के भांजे बैजनाथपुर निवासी मनीष कुमार के साथ अपनी बहन के घर दिघिया अपाची बाइक से जा रहे थे. तरबन्ना सुनसान के समीप तीन बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने आगे से घेर लिया और भांजा मंजेश की कनपट्टी में पिस्तौल सटा दिया. जिस अपराधी ने भांजे की कनपट्टी में पिस्तौल सटाया था,
उसने कहा कि तुम्हें पहचानते हैं तुमको कुछ नहीं होगा. चारों में से एक ने उसकी जेब से 15 सौ रुपये निकाल लिया. अपराधियों ने मंजेश से बाइक की चाबी मांगी. चाबी देने में इंकार करने पर गोली चला दी. गोली मंजेश के हाथ व छाती पर लगी. उन्होंने कहा कि अपराधी नयी बाइक छीनने के लिये आया था. विफल रहने पर गोली चला दी. जाते जाते मंजेश की जेब से मोबाइल निकाल लिया. जख्मी मंजेश राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के इंटरमीडिएट का छात्र है. चिकित्सक के अनुसार जख्मी की हालात गंभीर है. थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि बयान पर मामला दर्ज कर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही हैं. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version