चार घंटे बाद बहाल हुआ आवागमन

गया से प्रशिक्षु जवानों को लेकर आ रही थी वाहन वाहन में सवार कई जवानों को भी लगी चोट सहरसा/कहरा : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा-बरियाही मुख्य मार्ग के कहरा कुटी एवं रहुआ नहर के बीच गया स्थित प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण पूर्ण कर 19 जवानों को लेकर आ रही पुलिस वैन (बीआर 19 पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 5:28 AM

गया से प्रशिक्षु जवानों को लेकर आ रही थी वाहन

वाहन में सवार कई जवानों को भी लगी चोट
सहरसा/कहरा : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा-बरियाही मुख्य मार्ग के कहरा कुटी एवं रहुआ नहर के बीच गया स्थित प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण पूर्ण कर 19 जवानों को लेकर आ रही पुलिस वैन (बीआर 19 पी 0608) ने शुक्रवार की अहले सुबह सैर को निकले सौर प्रखंड के कचरा कढ़ैया निवासी कौशल किशोर शरण व उनकी पत्नी महिषी प्रखंड में पदस्थापित शिक्षिका रूबी कुमारी को रौंदते हुए सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी. घटना में 45 वर्षीय कौशल किशोर शरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रूबी कुमारी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन सहित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
धीरे धीरे चंद मिनटों के अंदर लोगों की भीड़ जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार से बरियाही की ओर से आ रही थी. चालक ने संतुलन खो दिया और दंपती को रौंद कर बिजली पोल में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि पोल उखड़ कर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा. जिस समय पोल में ठोकर लगी बिजली चालू थी. संयोगवश टक्कर लगते ही लाइन ठप हो गया. नहीं तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी. आक्रोशित लोगों ने आक्रोश जताते कहा कि घटना के बाद सभी जवान बस से उतर कर खेत में चले गये. इधर महिला सड़क पर तड़पती रही, लेकिन एक भी जवान उसे बचाने नहीं आया.
लोगों ने सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने, चालक को सामने लाने की मांग कर रहे थे. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी व सदर एसडीओ रवि रंजन गुप्ता ने लोगों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के चार घंटे के बाद आवागमन बहाल हो पाया. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Next Article

Exit mobile version