12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सहरसा में कोसी महोत्सव का डीएम ने किया उद्घाटन, दर्शकों की दिखी कमी

सहरसा :बिहारके सहरसा में सोमवार को मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने दीप प्रज्जवलित कर दो दिवसीय कोसी महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर अपने संबोधन में डीएम श्री गुंजियाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोसी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. डीएम ने […]

सहरसा :बिहारके सहरसा में सोमवार को मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने दीप प्रज्जवलित कर दो दिवसीय कोसी महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर अपने संबोधन में डीएम श्री गुंजियाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोसी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि कार्यक्रम की तिथि पर्यटन विभाग से तय होती है. सत्र जारी होने की वजह से मंत्री जी की अनुपस्थिति में मैं उनकी जगह उद्घाटन कर रहा हूं. कोसी महोत्सव में अपने गौरवशाली इतिहास व परंपराओं को याद करते हैं. ताकि नयी पीढ़ी अपनी जड़ से जुड़ी रहे.

यूपी से आयी वंदना मिश्रा व नीलम चौधरी के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके अलावा चित्रकला प्रदर्शनी इंडोर स्टेडियम में लगायी गयी है. जिले के लोग अपनी पुरानी कलाकृति को प्रदर्शन के लिए ला सकते हैं. खेल व कला के क्षेत्र में स्थानीय बच्चे काफी अव्वल हैं. अपने-अपने क्षेत्र में कोसी महोत्सव के जरिए स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जाता है. डीडीसी नवदीप शुक्ला ने कहा कि कलाकार आपकी सांस्कृतिक चेतना को जगाने का काम करेंगे.

इस मौके पर क्षेत्र की ऐतहिासिक धरोहर से रुबरु होने का अवसर मिलता है. एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के पयर्टन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव को पुरानी गरिमा के साथ आयोजित किया गया है. यह हमारे लिए गर्व का विषय है. कोसी की धरती मां उग्रतारा, बाबा सिंघेश्वर, सूर्य मंदिर की भूमि है. क्षेत्र की महिमा को बताने की आवश्यकता नहीं है. उसी के सम्मान को कायम रखने के लिए व बाहर के लोगों को जानकारी देने के लिए महोत्सव का आयोजन किया जाता है. हमे विश्वास है कि लोग गीत-संगीत व नृत्य का आनंद लेंगे.

संचालन मुक्तेश्वर मुकेश ने किया. इस मौके पर आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण यादव, जदयू नेता अक्षय झा, भाजपा नेता शशिशेखर सम्राट सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर अधिकांश कुरसी खाली रही. आयोजन समिति को दर्शक का इंतजार देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें