इधर सीएसपी संचालक से “1.70 लाख की लूट
सहरसा : सहरसा के एनएच 107 बरियाही-चैनपुर के बीच में पड़ने वाले चिमनी के पास चार हथियारबंद अपराधियों ने चैनपुर में एसबीआइ सीएसपी केंद्र के संचालक सन्नी कुमार गुप्ता से लूटपाट की. बरियाही लौटने के दौरान बरियाही और चैनपुर के बीच में पड़ने वाले चिमनी के पास दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने […]
सहरसा : सहरसा के एनएच 107 बरियाही-चैनपुर के बीच में पड़ने वाले चिमनी के पास चार हथियारबंद अपराधियों ने चैनपुर में एसबीआइ सीएसपी केंद्र के संचालक सन्नी कुमार गुप्ता से लूटपाट की. बरियाही लौटने के दौरान बरियाही और चैनपुर के बीच में पड़ने वाले चिमनी के पास दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट को अंजाम दिया. सन्नी के बैग में रखे 1 लाख 70 हजार रुपये, लैपटॉप, चार मोबाइल, एटीएम कार्ड, फिंगर डिवाइस लूट ली. अपराधियों ने उसकी बाइक भी छीन ली.