दो दिनों से बैंकों में अवकाश के कारण लगभग सभी एटीएम हो गये बंद

उपभोक्ता एक एटीएम से दूसरे एटीएम लगा रहे चक्कर, फिर भी हो रहे निराश मार्च इंडिंग को लेकर ट्रेजरी बना है गुलजार, लगभग सभी विभागों में हो रहा कार्य सहरसा : लगातार दो दिनों से बैंक में छुट्टी रहने एवं शहर के लगभग सभी एटीएम में पैसे नहीं रहने के अभाव में आम लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 5:34 AM

उपभोक्ता एक एटीएम से दूसरे एटीएम लगा रहे चक्कर, फिर भी हो रहे निराश

मार्च इंडिंग को लेकर ट्रेजरी बना है गुलजार, लगभग सभी विभागों में हो रहा कार्य
सहरसा : लगातार दो दिनों से बैंक में छुट्टी रहने एवं शहर के लगभग सभी एटीएम में पैसे नहीं रहने के अभाव में आम लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. आम जिंदगी लगभग ठहर सी गयी है. वहीं दो दिवसीय छुट्टी के बाद भी समाहरणालय गुलजार बना हुआ है. सभी विभागों में मार्च इंडिंग को लेकर लेखा जोखा का कार्य किया जा रहा है.
बकाये बिलों को लेकर तैयारी की जा रही है. विभागों में बैठे बाबू बकाये बिल की तैयारी कभी घंटे लगाने वाले काम को मिनटों में निबटा रहे हैं. उन्हें बकाये बिल के लटकने का भय बना हुआ है. वे हर हाल में बिल को ट्रेजरी से पास कराने में जुटे हैं. कार्यपालक सहायकों के ऐन मौके पर हड़ताल पर चले जाने से थोडी परेशानी बढ़ी है. लेकिन इसे दरकिनार करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. शनिवार का समय ही शेष रहने से अफरातफरी मची है.
लगभग एटीएम के गिर गये हैं शटर: पिछले दो दिनों से बैंक में लगातार छुट्टी एवं एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं. एटीएम में पैसा नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्टेट बैंक मुख्य शाखा तक के एटीएम खाली पड़े हैं व एटीएम का शटर तक गिरा दिया गया है. चौकीदार खाली पड़े एटीएम की सुरक्षा में बैठे नजर आ रहे हैं. पैसे के अभाव में जहां व्यापार पर भी असर पड़ा है. वहीं लोगों के जरूरी दैनिक कार्य भी काफी प्रभावित हुए हैं.
व्यापारी हैं खासे परेशान: पिछले दो दिनों से बैंक बंद व एटीएम में पैसे नहीं रहने से व्यापारियों के कारोबार पर खासा असर पड़ा है. ग्राहक की आस में व्यापारी सुबह से शाम तक खाली बैठे हैं. शहर के लगभग सभी एसबीआइ एटीएम खाली हैं. एसबीआइ मेन ब्रांच एटीएम का जहां शटर गिरा है. वहीं बाजार ब्रांच के एटीएम में लंबी कतार लगी है, जहां मात्र एक हजार रूपये तक ही निकासी हो रही है. पूरब बाजार एटीएम दो दिनों से बंद पड़ा है. सुरक्षा गार्ड बाहर घुम रहे हैं. थाना चौक, गंगजला चौक, पूरब बाजार स्थित लगभग सभी एटीएम के शटर गिरा दिए गये हैं.
मार्च क्लोजिंग को ले ट्रेजरी रहा गुलजार
मार्च इंडिंग को लेकर समाहरणालय स्थित ट्रेजरी गुलजार है. दो दिनों के बंदी के बाद भी समाहरणालय के लगभग विभाग खुले हैं. जिनमें बाबुओं द्वारा मार्च समाप्त होने से पूर्व सभी बिल पास करा लेने की तैयारी चल रही है. कार्यालय में बकाये बिल की तैयारी को लेकर दो दिवसीय अवकाश के बाद भी कार्य किये जा रहे हैं.
कार्य की गति देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे अन्य दिन भी इस तरह अगर सभी कार्यालयों में इसी तरह काम होता तो तो आम लोगों की कोई समस्या नहीं बची रहती एवं आम जन अनावश्यक भाग दौड़ से बच निकलते. मार्च इंडिंग को लेकर बंदी के बाद भी सभी सरकारी कार्यालय गुलजार हैं. साथ ही काम का ऐसा जज्बा दिख रहा है कि अगर ट्रेजरी द्वारा बिल में कोई आब्जेक्शन लगा दिया जाता है तो घंटे दो घंटे में इसका सुधार हो फिर से बिल पास कराये जाने के लिए दफ्तरी ट्रेजरी पहुंच कर बिल जमा करा दे रहे हैं.
बाइक के धक्के से बालक की मौत, जाम

Next Article

Exit mobile version