दस अभियुक्तों को भेजा जेल
कुनौली : विशेष छापेमारी अभियान के तहत कुनौली व डगमारा थाना क्षेत्र से कुल 33 लोगों को पुलिस की टीम ने हिरासत में लिया. एसपी के निर्देशानुसार डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में चलाये गये विशेष छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये 33 अभियुक्त में से 10 को वीरपुर न्यायालय भेजा गया. जबकि 23 लोगों […]
कुनौली : विशेष छापेमारी अभियान के तहत कुनौली व डगमारा थाना क्षेत्र से कुल 33 लोगों को पुलिस की टीम ने हिरासत में लिया. एसपी के निर्देशानुसार डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में चलाये गये विशेष छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये 33 अभियुक्त में से 10 को वीरपुर न्यायालय भेजा गया. जबकि 23 लोगों द्वारा रिकॉल दिखाये जाने पर उन्हें थाना से ही मुक्त कर दिया गया. डीएसपी संतोष कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि एसपी के निर्देशानुसार कुनौली थाना और डगमारा ओपी में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.
बताया कि कुनौली थाना से कुल 18 नामजदों को पुलिस ने हिरासत में लिया. जहां 10 नामजदों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि आठ लोगों द्वारा जमानत संबंधित कागजात दिखाये जाने पर उन्हें मुक्त कर दिया गया. डीएसपी ने बताया कि डगमारा ओपी से 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां 06 को रिकॉल और 09 अभियुक्त द्वारा जमानत संबंधित कागजात दिखाये जाने पर ओपी से ही मुक्त कर दिया गया. मौके पर विनोद कुमार, एनके निराला सहित कई अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.