जान से मारने की धमकी देने का आरोपित संजय यादव गिरफ्तार
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के विराटपुर पंचायत की मुखिया पति से रंगदारी सहित जान मारने की धमकी देने के मामले मे मुख्य आरोपी गाजी पैता निवासी कुख्यात संजय यादव को पडरिया पंचायत के मैना गांव से गुरूवार शाम गिरफतार कर लिया गया. संजय यादव की तलाश कई थाना पुलिस द्वारा मवेशी चोरी समेत कई […]
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के विराटपुर पंचायत की मुखिया पति से रंगदारी सहित जान मारने की धमकी देने के मामले मे मुख्य आरोपी गाजी पैता निवासी कुख्यात संजय यादव को पडरिया पंचायत के मैना गांव से गुरूवार शाम गिरफतार कर लिया गया. संजय यादव की तलाश कई थाना पुलिस द्वारा मवेशी चोरी समेत कई अन्य मामले की जाती रही है. उक्त बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मुख्य आरोपी संजय यादव मैना गांव मे होने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी मे गिरफ्तार कर लिया गया.
मालूम हो कि बीते 16 फरवरी को विराटपुर पचायत के मुखिया मुसरत खातुन के पति मो हसीरउद्दीन विराटपुर स्थित अपने मकान मे किराए पर दिए दुकान पर अपने अन्य साथियों के साथ बैठे हुए थे. इसी बीच गाजीपैता गांव निवासी संजय यादव, बबलु यादव, विजय यादव, नवटोलिया गांव निवासी आशीष यादव एवं विश्वनाथपुर गांव निवासी मुकेश सिंह द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार के साथ पहुंचे एवं मुखियापति से दो लाख रूपये रंगदारी की मांग की.
नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी. उक्त मामले मे नामजद अभियुक्तो मे नवटोलिया गांव निवासी आशिष यादव व मुख्य आरोपी संजय यादव की गिरफ्तारी स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कर ली गयी है.