बिहार : सहरसा में क्रिकेट खेलने जा रहे तीन युवकों पर उड़ेला तेजाब, एक की हालत गंभीर
सहरसा : बिहारमें सहरसाके सदर थाना क्षेत्र में कई वर्षों के बाद तेजाब कांड का मामला सामने आया है. शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी शिक्षक संघ के समीप दो पक्षों में चल रहे जमीन विवाद के दौरान बगल से क्रिकेट खेलने के लिए अपने एक दोस्त को साथ करने जा रहे तीन युवकों पर एक पक्ष […]
सहरसा : बिहारमें सहरसाके सदर थाना क्षेत्र में कई वर्षों के बाद तेजाब कांड का मामला सामने आया है. शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी शिक्षक संघ के समीप दो पक्षों में चल रहे जमीन विवाद के दौरान बगल से क्रिकेट खेलने के लिए अपने एक दोस्त को साथ करने जा रहे तीन युवकों पर एक पक्ष के द्वारा छत से तेजाब फेंक देने से तीनों बुरी तरह झुलस गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सदल बल सदर अस्पताल व घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की.
जानकारी के अनुसार सुबोध स्वर्णकार व नवीन झा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रही थी. मासोमात पोखर निवासी अमरेश ठाकुर के पुत्र प्रमोद ठाकुर, रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी नवल किशोर यादव के पुत्र पंकज कुमार, कहरा निवासी सुशील झा के पुत्र दिलखुश झा क्रिकेट खेलने जाने के लिए शिक्षक संघ के समीप अपने दोस्त पुष्कर को साथ करने जा रहा था. इसी दौरान विवाद को रुक कर देखने लगा. इसी बीच सुबोध स्वर्णकार की पत्नी सुनीता देवी अपने छत से बोतल से तेजाब उड़ेलने लगी. जिसके चपेट में आने से तीनों युवक बुरी तरह झुलस गया.
वहीं नीचे खड़े सुबोध स्वर्णकार के चेहरे पर भी तेजाब पड़ गया. जिससे वह भी जख्मी हो गया. चारों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार पंकज कुमार की स्थिति गंभीर है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शौचालय हौज निर्माण में दोनों पक्षों के बीच विवाद होने की बात सामने आयी है. मामले की जांच की जा रही है.