होगा निजी उपयोग, एनएच पर लगाया ट्रांसफार्मर

सहरसा : महानगर की तर्ज पर शहर में बड़े-बड़े मॉल व दुकानें खुल रही है. लेकिन संचालक ग्राहकों के लिए न ही पार्किंग की व्यवस्था कर रहे हैं और न ही किसी अन्य सुविधा का ही ख्याल रख रहे हैं. इसके कारण खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को सड़क पर वाहन खड़ा करना मजबूरी बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 2:04 AM
सहरसा : महानगर की तर्ज पर शहर में बड़े-बड़े मॉल व दुकानें खुल रही है. लेकिन संचालक ग्राहकों के लिए न ही पार्किंग की व्यवस्था कर रहे हैं और न ही किसी अन्य सुविधा का ही ख्याल रख रहे हैं. इसके कारण खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को सड़क पर वाहन खड़ा करना मजबूरी बन गयी है. इससे सुबह से लेकर शाम तक एनएच 107 के पूरब बाजार में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.
सड़क के दोनों तरफ वाहनों के खड़े रहने के कारण एंबुलेंस को भी बड़ी मशक्कत से पार करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार मॉल के अलावे इस रोड में स्टेट बैंक व एचडीएफसी बैंक की भी शाखाएं है. जहां आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही हाल कमोबेश पूरे बाजार का है. शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड, महावीर चौक सहित अन्य जगहों की है. जानकारी के अनुसार किसी भी संस्थान को खोलने से पूर्व उसमें वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करनी आवश्यक है. लेकिन यहां जिसे जहां मन हुआ खोल देते हैं मॉल व बड़ी दुकान. प्रशासनिक उदासीनता के कारण इन संस्थानों के संचालक तो अपना व्यापार करते हैं. वहीं आम लोगों को रास्ते से पैदल गुजरने में भी परेशानी होती है.
देर रात लगा दिया ट्रांसफार्मर: शुक्रवार की देर रात आनन-फानन में सड़क किनारे दो पोल गाड़ ट्रांसफार्मर लगा दिया गया. इसके कारण एनएच भी संकरा हो गया है. जानकारी के अनुसार बिजली विभाग द्वारा यह ट्रांसफार्मर लगाया गया है. यह किसी खास के लिए ही लगाया गया है. जब विभाग से कोई व्यक्तिगत उपयोग के लिए ट्रांसफार्मर या अन्य कोई सामान लगवाता है तो वह उनके व्यक्तिगत जमीन पर लगना चाहिए. लेकिन विभाग ने सभी नियम कायदे को दरकिनार कर एनएच किनारे ट्रांसफार्मर लगा दिया. जबकि वर्तमान सड़क से कई फीट आगे तक सरकारी जमीन सड़क की है. वहीं सामने में पूर्व से एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. ऐसी हालत में बड़े वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जबकि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सूचना पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता पूर्वी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात की. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता को समर्पित की जायेगी. जेइ ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है ट्रांसफार्मर गलत जगह स्थापित किया गया है. प्रोजेक्ट के द्वारा इस संबंध में उनलोगों से कोई राय नहीं ली गयी है.
वाहन चोरी की भी आशंका: सड़क किनारे वाहन खड़ी करने से वाहनों की चोरी भी संभव है. शहर में वैसे पूर्व से ही भीड़ भाड़ वाली जगहों से वाहन चोरी की घटना से पुलिस परेशान है. सड़क किनारे वाहन खड़े रहने से चोर को मौका मिल जाता है. चोरी के बाद जहां वाहन मालिक को परेशानी होती है. वहीं पुलिस को भी इसकी बरामदगी के लिए परेशान होना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version