सबने कहा अावेदक गरीब है, पर नहीं पसीजे आइअो

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के चिलौनी पुल से पश्चिम एनएच 327 सड़क मार्ग में रविवार को बाइक की ठोकर से एक 55 वर्षीय साइकिल सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना रविवार को करीब 12:30 बजे की बतायी जा रही है. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 5:26 AM

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के चिलौनी पुल से पश्चिम एनएच 327 सड़क मार्ग में रविवार को बाइक की ठोकर से एक 55 वर्षीय साइकिल सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना रविवार को करीब 12:30 बजे की बतायी जा रही है. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया एवं शव को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के बाद अज्ञात बाइक चालक फरार हो गया. लेकिन घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक गैरेज से बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत अंतर्गत परसाही वार्ड नंबर 12 निवासी व सीपीआईएम पार्टी के जिला कमेटी सदस्य महेंद्र यादव उर्फ मुलायम सिंह रविवार को साइकिल पर सवार होकर एनएच 327ई सड़क मार्ग से जा रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज गति से बाइक की चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. हालांकि ऑटो पर लाद कर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल भे ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के तत्काल मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. लेकिन मृतक के पास से पुलिस को मिली डायरी व उसमें लिखे मोबाइल नंबर से मृतक की पहचान हुई एवं मृतक के परिजनों को जानकारी मिली. जानकारी के मुताबिक बाइक चालक भी जख्मी हैं और घटना के बाद घटना स्थल के पास ही किसी क्लिनिक में उसका उपचार भी किया गया. पुलिस बाइक चालक का पता लगाने में जुटी है. इधर घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन व ग्रामीण स्थानीय थाना पहुंच चुके हैं. जहां पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. शव के पास मृतक के परिजना विलाप से माहौल गमगीन बना हुआ था. परिजनों के अनुसार मृतक महेंद्र यादव उर्फ मुलायम सिंह रविवार को साइकिल से त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र आये हुए थे. बताया कि एक लंबे समय से सीपीआइएम पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता के रूप में राजनीति में थे. बताया कि सामाजिक कार्यों के प्रति वह सदैव तत्पर रहा करते थे ओर परिवार की सारी जिम्मेदारी उन पर ही था.

Next Article

Exit mobile version