बम, पिस्तौल, कारतूस व गांजा के साथ चार अपराधी हुए गिरफ्तार
सत्तरकटैया: बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली चौक पर पुलिस ने सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिस्तौल, चार कारतूस, सात बम एवं एक किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने हथियार सहित चार अपराधी को हिरासत में लिया है. वहीं दो बाइक भी मौके से बरामद […]
सत्तरकटैया: बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली चौक पर पुलिस ने सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिस्तौल, चार कारतूस, सात बम एवं एक किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने हथियार सहित चार अपराधी को हिरासत में लिया है. वहीं दो बाइक भी मौके से बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार नंदलाली चौक पर जवाहर यादव के घर के पीछे दिन दहाड़े आठ-दस अपराधी हथियार से लैस होकर किसी संगीन घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी की. पुलिस को देख अपराधी हथियार एवं बाइक छोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने चार अपराधी को धर दबोचा. जबकि चार-पांच भागने में सफल रहा. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल, चार कारतूस, सात बम, एक किलो गांजा तथा दो बाइक बरामद कर लिया. बाइक पल्सर 150 जिसका नंबर बीआर 19 के 4521 तथा स्प्लेंडर प्रो बीआर 19 ई 7344 है. जानकारी के अनुसार जवाहर यादव का घर किराया पर लगा है. इसी घर के पीछे खाली जमीन तथा मकई की फसल लगी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, थानाध्यक्ष सुमन कुमार व एएसआइ देव कुमार गिरी ने पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना स्थल से एक पिस्टल, चार कारतूस, सात बम, लगभग एक किलो गांजा, दो बाइक बरामद हुआ है. चार व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बम निरोधक दस्ता को खबर की गयी है. बम को डिफ्यूज किया जायेगा. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बिहरा थाना क्षेत्र बना अपराधियों का सुरक्षित जोन
बिहरा थाना क्षेत्र अपराधियों का सुरक्षित जोन बनते जा रहा है. रविवार को नंदलाली चौक पर दिन दहाड़े हथियार के साथ अपराधियों का जमावड़ा और पुलिस की तत्परता से गिरफ्तारी होने से एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. हालांकि पुलिस ने अपनी सूझबूझ से त्वरित कार्रवाई कर हथियार सहित अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना घटने से फिलहाल बचा लिया है. लेकिन इस तरह से बैखोफ होकर अगर अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते रहेंगे तो बिहरा पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती बन जायेगी. मालूम हो कि पिछले कुछ माह से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि बढ़ गयी है. जेल से बाहर हुए कई शातिर अपराधी खुले आम हथियार एवं नशे का सेवन कर घूमते रहते हैं. क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास करते रहते हैं. थाना क्षेत्र में शराब एवं गांजे की होम डिलिवरी होती है. संसाधन के अभाव में क्षेत्र में पुलिस गश्ती नहीं हो पाती हैं. हालांकि बिहरा पुलिस की सक्रियता से दर्जनों नशेड़ी, शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के अंदर डाला गया है. हजारों लीटर देशी व विदेशी शराब पकड़ा गया है. लेकिन अपराधियों का मनोबल कम नहीं हुआ है.