गोरखपुर से लेकर सहरसा तक ट्रेन की हुई चेकिंग

यात्रियों से टिकट के अधिक पैसे लेने की मिली थी शिकायत वजन से अधिक सामान की भी हुई जांच सहरसा : शनिवार को ट्रेन संख्या 15280 आदर्श नगर दिल्ली व सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस में रेल विजिलेंस टीम के पांच सदस्यीय टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के एसडीजीएम सुधांशु शर्मा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 6:37 AM

यात्रियों से टिकट के अधिक पैसे लेने की मिली थी शिकायत

वजन से अधिक सामान की भी हुई जांच
सहरसा : शनिवार को ट्रेन संख्या 15280 आदर्श नगर दिल्ली व सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस में रेल विजिलेंस टीम के पांच सदस्यीय टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के एसडीजीएम सुधांशु शर्मा के निर्देश पर हाजीपुर के पांच सदस्यीय विजिलेंस टीम उक्त ट्रेन में गोरखपुर से लेकर सहरसा तक सघन चेकिंग चलाया गया. मिली जानकारी अनुसार, टीम में शामिल लोगों द्वारा ट्रेन के एसी बोगी से लेकर जेनरल बोगी में यात्रियों के टिकट से लेकर ट्रेन में टीटीइ द्वारा बनाये गये रिजर्वेशन की जांच की गयी. इस दौरान यात्रियों से निर्धारित भाड़े से अधिक रुपये लिए जाने की भी यात्रियों से पूछताछ की गयी.
लेकिन कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिली. गोरखपुर से लेकर सहरसा तक ट्रेन के एसएलआर बोगी में लीज यानी बुक कराये सामान की भी सघन रूप जांच की गयी. लेकिन इस अभियान में निर्धारित वजन से अधिक कितना सामान बुक पाया गया, उसकी जानकारी विजिलेंस टीम ने बताने से इंकार कर दिया. कहा कि जो भी गड़बड़ी की शिकायत है,
उसका रिपोर्ट सीधे रेल के संबंधित अधिकारियों को समर्पित किया जायेगा. मालूम हो कि बुधवार को आदर्श नगर दिल्ली से सहरसा ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब सात घंटे की देरी से करीब तीन बजे रात्रि में सहरसा जंक्शन पहुंची थी. इसलिए विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी अभियान के बारे में किसी को कुछ पता भी नहीं चल सका. लेकिन रेल सूत्रों के अनुसार गोरखपुर से सहरसा तक के छापेमारी में वजन से अधिक बुक सामान व कई अन्य मामले में टीम को सफलता मिली है.

Next Article

Exit mobile version