सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते किया हंगामा, अस्पताल प्रशासन ने किया शांत सहरसा : सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी मनीष यादव ने अपनी पत्नी सोनी देवी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 5:51 AM

परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते किया हंगामा, अस्पताल प्रशासन ने किया शांत

सहरसा : सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी मनीष यादव ने अपनी पत्नी सोनी देवी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में सोमवार को ही भर्ती कराया था. जहां मंगलवार की सुबह महिला को प्रसव हुआ. जिसमें बच्चा मृत था. इधर जच्चे का शरीर कमजोर रहने के कारण उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा था. लेकिन कुछ ही देर बाद जच्चा सोनी देवी की भी मौत हो गयी.
जच्चा की मौत होते ही परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते प्रसव वार्ड के समीप बरामदे पर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होता देख अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित के परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया. उसके बाद शव वाहन पर शव को लाद कर मृतक के गांव शाहपुर के लिए विदा किया. परिजनों ने बताया कि मृत सोनी को पूर्व से दो पुत्री है. यह तीसरा प्रसव था, जिसमें पुत्र हुआ था. लेकिन भगवान को यह नामंजूर था.

Next Article

Exit mobile version