बुधवार की देर रात हुई छापेमारी

सहरसा : जिला पदाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार की देर रात मंडल कारा में छापेमारी की गयी. छापेमारी इतनी गुपचुप तरीके से की गयी कि कैदियों के साथ अन्य किसी को भी भनक नहीं लगी. मालूम हो कि इससे कई माह पूर्व जेल में छापेमारी की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 6:06 AM

सहरसा : जिला पदाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार की देर रात मंडल कारा में छापेमारी की गयी. छापेमारी इतनी गुपचुप तरीके से की गयी कि कैदियों के साथ अन्य किसी को भी भनक नहीं लगी. मालूम हो कि इससे कई माह पूर्व जेल में छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान वार्ड नंबर दो से एक, वार्ड नंबर चार से दो व वार्ड नंबर नौ से एक मोबाइल व चार्जर बरामद किया गया. मंडल कारा अधीक्षक के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

तीन घंटे तक चली छापेमारी: डीएम व एसपी के नेतृत्व में सदर एसडीओ शंभु नाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, मुख्यालय डीएसपी रश्मि सहित कई थानों व पुलिस लाइन के अधिकारी व जवान लगभग ग्यारह बजे जेल गेट पहुंचे. गेट के खुलते ही सभी अधिकारी व जवानों ने अंदर प्रवेश कर एक साथ सभी वार्डों की तलाशी ली. डीएम व एसपी पूरे अभियान पर स्वयं नजर रख रहे थे. लगभग एक बजे छापेमारी समाप्त हुई.
एक के बाद एक छापेमारी: देर शाम शहर के अनैतिक देह व्यापार की मंडी परिवर्तन नगर में छापेमारी के बाद अधिकारी व जवानों को खाना खाकर वापस पुलिस लाइन पहुंचने का निर्देश दिया गया. दस बजे सभी पुलिस लाइन पहुंचे. उसके बाद वरीय अधिकारियों ने जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जेल गेट के लिए रवाना किया.

Next Article

Exit mobile version