सौ करोड़ से सर्कुलेटिंग एरिया का होगा विकास

रेलवे की जमीन की बदलेगी सूरत सहरसा : पूर्व मध्य रेल के सहरसा जंक्शन परिसर क्षेत्र जो वर्तमान में झील व गंदगी में तब्दील है, जल्द ही उस क्षेत्र का विकास कार्य लोगों को नजर आने लगेगा. ए ग्रेड में शामिल सहरसा जंक्शन के बाहरी हिस्से में सरकुलेटिंग एरिया के विकास को लेकर काम शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 6:00 AM

रेलवे की जमीन की बदलेगी सूरत

सहरसा : पूर्व मध्य रेल के सहरसा जंक्शन परिसर क्षेत्र जो वर्तमान में झील व गंदगी में तब्दील है, जल्द ही उस क्षेत्र का विकास कार्य लोगों को नजर आने लगेगा. ए ग्रेड में शामिल सहरसा जंक्शन के बाहरी हिस्से में सरकुलेटिंग एरिया के विकास को लेकर काम शुरू किया जायेगा. सहरसा स्टेशन के भविष्य की कल्पना को देख इसे दरभंगा या बरौनी से भी अच्छा स्टेशन बनाने की दिशा में रेलवे की योजना है. मालूम हो कि सहरसा स्टेशन के पश्चिमी भाग चांदनी चौक की तरफ से निकास द्वार से लेकर मुख्य टिकट काउंटर के पीछे रेलवे की खाली जमीन पर बहुत बड़ा सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण रेलवे के विकास एजेंडा में शामिल है.
जिस दिशा में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम रविंद्र कुमार जैन के निर्देश के बाद उस सरकुलेटिंग एरिया के निर्माण की दिशा में पिछले ही दिनों इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा विधिवत भूमि पूजन के साथ ही सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण शुरू दिया गया है. करीब सौ करोड़ की राशि से सरकुलेटिंग एरिया के विकास में मिट्टी भराई व बाउंडरी के बाद पार्किंग एरिया का विकास शामिल है.
जहां छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन तक के पार्किंग और निकास व इंट्री का द्वार रहेगा. साथ ही सरकुलेटिंग एरिया के विकास में एक एसी यात्री विश्राम कक्ष का निर्माण भी शामिल है. ताकि ए ग्रेड स्टेशन पर यात्रियों को ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्था मिल सके.

Next Article

Exit mobile version