हड़ताल के दूसरे दिन मुख्य डाकघर में की तालाबंदी
ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल जमकर लगाये सरकार विरोधी नारे शिष्टमंडल ने मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन सहरसा : केंद्रीय संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा दशा में व्यापक सुधार को लेकर दूसरे दिन बुधवार को मुख्य डाकघर में ताला बंदी कर प्रदर्शन किया गया. ग्रामीण डाक सेवक कमलेश चंद्र […]
ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल
जमकर लगाये सरकार विरोधी नारे
शिष्टमंडल ने मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
सहरसा : केंद्रीय संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा दशा में व्यापक सुधार को लेकर दूसरे दिन बुधवार को मुख्य डाकघर में ताला बंदी कर प्रदर्शन किया गया. ग्रामीण डाक सेवक कमलेश चंद्र समिति की अनुशंसाओं को अविलंब लागू करने की मांग कर रहे थे. वहीं शिष्टमंडल ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. अनिश्चितकालीन हड़ताल मुख्य डाकघर के बाहरी परिसर में शुरू किया गया. जानकारी देते सचिव मनोज कुमार यादव ने बताया कि पूरे देश के 27 लाख से अधिक ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर चले गये हैं. डाक सेवकों की हड़ताल पर जाने से राजस्व की बड़ी क्षति हो रही है लेकिन सरकार पर इसका असर नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस क्षति के जिम्मेदार केंद्र सरकार, संचार मंत्री एवं डाक सचिव होंगे. उन्होंने बताया कि प्रमंडल के सभी 516 शाखा डाकघर पूर्णतया बंद है. सभी डाकघरों में पूरी तरह दूसरे दिन भी कामकाज बंद रखा गया. धरना कार्यक्रम को वरीय उपाध्यक्ष मो सत्तार आलम, अरविंद यादव, अमरेंद्र कुमार अमर, विजय कुमार, सुभाष कुमार, रमेश ठाकुर, शंकर कुमार सुमन, जीवन कुमार, अनिल कुमार, बहादुर यादव, राजेश कुमार राम, दिनेश कुमार, कनकलता कुमारी, उमा श्रीवास्तव, सुरेश तांती, दीनानाथ सिंह, विष्णुदेव, सुधाकर ठाकुर, निरंजन कुमार, सुशील कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया.