समारोह में निवर्तमान एइएन को दी विदाई
सहरसा : सहरसा रेल इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत निवर्तमान एइएन दिनेश कुमार का तबादला हो जाने के बाद बुधवार को रेल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मियों की अोर से एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. वहीं वर्तमान एइएन मनोज कुमार का विभाग के लोगों द्वारा स्वागत भी किया गया. विदाई समारोह के […]
सहरसा : सहरसा रेल इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत निवर्तमान एइएन दिनेश कुमार का तबादला हो जाने के बाद बुधवार को रेल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मियों की अोर से एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. वहीं वर्तमान एइएन मनोज कुमार का विभाग के लोगों द्वारा स्वागत भी किया गया. विदाई समारोह के मौके पर फूल माला पहनाकर एक का स्वागत तो दूसरे को ससम्मान विदाई दी गयी. मौके पर मौजूद इंजीनियरिंग विभाग के आईओ डब्लू दिनेश कुमार मंडल ने अपने अधिकारी के साथ बिताये गये पल व कार्य की चर्चा की. सहरसा से बरौनी तबादले पर गये निवर्तमान एइएन दिनेश कुमार ने कहा कि सहरसा में सभी के साथ मिल कर काम करने का अच्छा अनुभव रहा है. मौके पर एसएस नवीन चंद्र यादव, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार मिश्रा सहित विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.