बड़ा हादसा टला : सिग्नल तोड़ गुजरी सहरसा स्पेशल ट्रेन, ड्राइवर व गार्ड निलंबित

भागलपुर : बिहार में भागलपुर से सहरसा जाने वाली स्पेशल ट्रेन शनिवार को दोपहर में अकबरनगर से बिना सिग्नल के रवाना हो गयी. इस कारण बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया. बगैर सिग्नल के ट्रेन चलने के कारण अकबरनगर का एक ट्रैक प्वाइंट टूटने की भी सूचना मिली है. घटना के कारण ड्राइवर व गार्ड को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 11:01 PM

भागलपुर : बिहार में भागलपुर से सहरसा जाने वाली स्पेशल ट्रेन शनिवार को दोपहर में अकबरनगर से बिना सिग्नल के रवाना हो गयी. इस कारण बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया. बगैर सिग्नल के ट्रेन चलने के कारण अकबरनगर का एक ट्रैक प्वाइंट टूटने की भी सूचना मिली है. घटना के कारण ड्राइवर व गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई मालदा डीआरएम की रिपोर्ट पर समस्तीपुर डिवीजन स्तर से की गयी है.

सूत्रों की मानें, तो ड्राइवर ने गलती स्वीकार की है. सीआइ को उनकी ओर से लिखित माफीनामा दिया गया है. इधर, घटना के कारण ट्रेन लगभग दो घंटे 13 मिनट तक एडवांस सिग्नल पर रुकी रही. ट्रेन से ड्राइवर व गार्ड को उतार कर भागलपुर से दूसरे ड्राइवर व गार्ड को तैनात किया गया. इसके बाद ट्रेन को प्रस्थान कराया गया.

Next Article

Exit mobile version