एसडीपीओ व वरीय अधिकारियों के साथ की शराबबंदी की समीक्षा

कहा, शराबबंदी कानून को लेकर किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं सहरसा : कोसी प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बुधवार को कार्यालय वेश्म में तीनों जिला के एसडीपीओ के साथ शराबबंदी की समीक्षा की. उन्होंने शराब मामले की समीक्षा करते शराब कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने व शराब कारोबार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 6:21 AM

कहा, शराबबंदी कानून को लेकर किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं

सहरसा : कोसी प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बुधवार को कार्यालय वेश्म में तीनों जिला के एसडीपीओ के साथ शराबबंदी की समीक्षा की. उन्होंने शराब मामले की समीक्षा करते शराब कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने व शराब कारोबार में अर्जित संपत्ति को जब्त करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने शराबबंदी कानून में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का सख्त निर्देश देते कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी.
इसके अलावे डीआइजी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने अनुमंडल क्षेत्र में लगातार नजर बनाये रखने, अपराध पर रोक लगाने के लिए गश्ती व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने व लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया.
मौके पर थे मौजूद: समीक्षा के दौरान सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी सहित अन्य जिलों के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version