सौर बाजार : थाना क्षेत्र के सखुआ गांव में ऑटो व ट्रैक्टर के भिड़ंत में एक की मौत व कई जख्मी होने की सूचना है. बताया जाता है कि उक्त दोनों वाहन के चालक तेजी व लापरवाही से वाहन.को चला रहा था . जिससे अनियंत्रित गति से घटना घटित हुई है . घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सौर बाजार – समदा मुख्य सड़क मार्ग को घंटों देर तक यातायात ठप कर दिया . लेकिन थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक , सअनि सरयू राम , अखिलेश कुमार पासवान ,वीरेंद्र साह व नौसाद अली के समझ बुझ से सड़क जाम को समाप्त कराया गया. इधर पुलिस मृतक व जख्मी के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए जुट गयी है.
सड़क दुर्घटना में एक की माैत, कई जख्मी
सौर बाजार : थाना क्षेत्र के सखुआ गांव में ऑटो व ट्रैक्टर के भिड़ंत में एक की मौत व कई जख्मी होने की सूचना है. बताया जाता है कि उक्त दोनों वाहन के चालक तेजी व लापरवाही से वाहन.को चला रहा था . जिससे अनियंत्रित गति से घटना घटित हुई है . घटना के बाद […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है