अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौत

सहरसा : जिले के बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत के पचलख निवासी 18 वर्षीय विमल कुमार को रविवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक बढ़ई मिस्त्री का काम करता था और काम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 2:51 AM

सहरसा : जिले के बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत के पचलख निवासी 18 वर्षीय विमल कुमार को रविवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक बढ़ई मिस्त्री का काम करता था और काम कर ग्वालपाड़ा से वापस अपने घर लौट रहा था.

जहां प्रशाखा नहर के पास अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली सीने में लगी थी. डॉक्टर जंयत आशीष ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के भाई देवल शर्मा ने किसी से दुश्मनी होने से इंकार किया है. भाई देवल शर्मा ने अज्ञात अपराधियों पर भाई को गोली मारने का आरोप लगाया है.

परिजनों पर हत्या का शक
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत स्थित पचलख नहर के करीब बीते रात पचलख निवासी लूटन मिस्त्री के पुत्र विमल कुमार की गोली मारकर की गयी हत्या में पुलिस की शंका परिजनों पर ही है. बसनही थाना पुलिस द्वारा मृतक के बड़े भाई व उसके साले से गहन पूछताछ की जा रही है. इस बीच सोमवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद पचलख पहुंचा तो मृतक के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया. सभी की जुबां पर एक ही बात थी कि आखिर हत्यारे की मृतक से कौन सी दुश्मनी थी कि उसकी हत्या करनी पड़ी. मृतक अन्य दिनों की तरह ग्वालपाड़ा से
मजदूरी कर पचलख डेफरा नहर मार्ग से पचलख वापस लौट रहा था. तभी पीछे से अज्ञात अपराधी विमल कुमार को पीछे से दो गोली मारकर भाग निकले. संयोगवश पीछे से आ रहे निजी चिकित्सक की नजर घायल विमल पर पड़ी तो उसी ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा ले जाया गया. लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाबत समाचार प्रेषण तक फर्द बयान के इंतजार में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर की डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद ही हत्या का कारण व हत्यारे के बाबत कुछ बता पाना संभव है.

Next Article

Exit mobile version