पिंटू के भाई, पिता सहित नौ को बनाया नामजद अभियुक्त
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के महुआ श्रृंगारपुर मुख्य पथ में शातिर अपराधी धीरेन यादव उर्फ टेंपो यादव की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में घोघनपट्टी गांव के कारावास में सजा काट रहे गिरोह सरगना पिंटू यादव के भाई व पिता सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के महुआ श्रृंगारपुर मुख्य पथ में शातिर अपराधी धीरेन यादव उर्फ टेंपो यादव की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में घोघनपट्टी गांव के कारावास में सजा काट रहे गिरोह सरगना पिंटू यादव के भाई व पिता सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बसनही थानाध्यक्ष मनीष रजक ने बताया कि मृतक अपराधी धीरेन उर्फ टेंपो की पत्नी पूनम देवी के बयान पर घोघनपट्टी निवासी इंद्रदेव यादव, सिंटू यादव, रूपेश यादव, भीखन यादव, सियाचरण यादव, पीपरा निवासी शैलेंद्र यादव, अशोक यादव व स्थानीय थाना क्षेत्र के नरेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक की पत्नी के बयान के अनुसार टेंपो दो दिन पूर्व शेखपुरा स्थित संबंधी के यहां जाने की बात कह घर से निकला था. उसी दिन फोन पर टेंपो ने कहा कि रास्ते में शैलेंद्र व अशोक यादव मिल गया, उसी के मोटर साइकिल से जा रहे हैं.
दूसरे दिन टेंपो ने रात में फोन कर बताया था कि इन लोगों ने मुङो गोली मार दी है. इसके बाद टेंपो की खोजबीन की जाने लगी तो शुक्रवार की सुबह उसका शव बसनही थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. मालूम हो कि कुख्यात टेंपो यादव गैंगवार में शुक्रवार की सुबह मारा गया था. उसका शव लावारिस अवस्था में महुआ-श्रंगारपुर मुख्य पथ पर पड़ा मिला था.