सूने घर से तीन लाख की हुई चोरी

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी वार्ड 32 में एक सुने घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए तीन लाख से अधिक के सामान की चोरी कर ली है. गृहस्वामी कौशल किशोर झा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से इस मकान में किराये पर रह रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से कुछ कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 12:13 AM

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी वार्ड 32 में एक सुने घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए तीन लाख से अधिक के सामान की चोरी कर ली है. गृहस्वामी कौशल किशोर झा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से इस मकान में किराये पर रह रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से कुछ कार्यों को लेकर सपरिवार गांव गये थे. बीते 14 जून को पुत्र आकर घर में रुका था,

तब तक चोरी की वारदात नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि मंगलवार की देर संध्या जब सपरिवार वापस घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा. जिससे चोरी होने का आशंका हुई. अंदर गया तो सभी पांच कमरों के ताले टूटे थे. घर में रखी आलमारी, ट्रंक, बक्से, अटैची को तोड़कर चोरों ने महंगे सामान की चोरी कर ली व अन्य समान को यत्र-तत्र फेंक दिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने पांच भर से अधिक सोने के जेवरात,

तीन सौ ग्राम से अधिक चांदी के पायल, लैपटॉप, कीमती दर्जनों साड़ियां सहित अन्य कई तरह के कीमती सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि इस बाबत तत्काल सदर थाने को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के उपरांत सदर थाने से आयी. जांच टीम ने मुआयना भी किया. उन्होंने बताया कि उनकी नवविवाहित बेटी के सारे जेवरात व सामान की चोरी हो गयी. उन्होंने चोरी गये सामान की बरामदगी की गुहार लागायी है.

Next Article

Exit mobile version