सहरसा : शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना के हटिया रोड स्थित एक निजी मकान में शौचालय का टैंक साफ कर रहे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल मजदूर को जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां, उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 10:28 AM

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना के हटिया रोड स्थित एक निजी मकान में शौचालय का टैंक साफ कर रहे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल मजदूर को जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां, उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि शौचालय की टंकी को सफाई के लिए खोलने के बाद मजदूर अंदर घुसे थे. जानकारी के मुताबिक, शौचालय की टंकी की सफाई करने पांच मजदूर घुसे थे. इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और फिर देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में उनकी सांसें थम गयीं. जबकि, एक अन्य मजदूर को सांस में तकलीफ के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. स्थानीय लोगों कीसहायता से पांचों मजदूर को निकाला गया. घटना की सूचना पा कर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.आरंभिक जानकारी के अनुसार, टैंक में जहरीली गैस से चारों मजदूरों की मौत हुई है. हालांकि, पुलिस ने इसकी अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

गौरतलब हो कि 27 जून को भी सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की सिमरिया पंचायत में भी शौचालय की टंकी की सेंट्रिग खोलने के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version