सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड निवासी एक युवती ने अपने ही परिवार के सदस्यों पर गलत संबंध बनाने का दबाव देने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि उसकी बड़ी बहन का संबंध एक युवक से है. जिसका फोटो उसके पास है.
इस बात की भनक लगते ही युवक व उसके घरवाले गलत संबंध बनाने का दबाव देते हैं. आरोपित उसके साथ छेड़खानी करता है. इसकी शिकायत कई बार उसने परिवार में की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ. इसका विरोध करने पर सभी ने 28 जून को उसके साथ मारपीट की एवं शरीर पर केरोसिन उड़ेलने लगे. किसी तरह वह जान बचा कर भाग कर अस्पताल पहुंची.