सहरसा : चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म का प्रयास, असफल होने पर मारपीट कर किया जख्मी
सदर अस्पताल में है भर्ती फर्द बयान ले पुलिस ने शुरू की कार्रवाई कहा, काफी दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था आरोपित सहरसा : चचेरे भाई द्वारा बहन से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. वहशी भाई ने दुष्कर्म में असफल होने पर बहन को मारपीट कर जख्मी कर […]
सदर अस्पताल में है भर्ती
फर्द बयान ले पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
कहा, काफी दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था आरोपित
सहरसा : चचेरे भाई द्वारा बहन से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. वहशी भाई ने दुष्कर्म में असफल होने पर बहन को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़िता अभी सदर अस्पताल में भर्ती है.
घटना जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के दास टोला की है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार के अहले सुबह देव टोला निवासी रामशरण तांती का पुत्र अंजनी तांती घर में घुस गया और अकेली पाकर उनकी 16 वर्षीया बेटी से छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता की मां ने बताया कि अंजनी उनकी बेटी से दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. शोर मचाने पर आरोपित अंजनी कुमार मारपीट करने लगा.
फिर उसके पिता और भाई संतोष कुमार भी वहां आ धमके और सब मिल उनकी बेटी को ही पीटने लगे. लड़की के परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने पर सभी लोग वहां से फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल हो चुकी लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़िता का फर्द बयान लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपित इस लड़की को पहले से ही परेशान करता रहा है.
शनिवार को घर मे लड़की को अकेली पाकर आरोपित अंजनी तांती ने घर में घुसकर छेड़छाड़ व जबर्दस्ती करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. बिहरा थानाध्यक्ष के निर्देश पर पहुंचे ग्रामीण चौकीदार के पहुंचने पर सभी आरोपित फरार हो गये. बिहरा पुलिस ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.