13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा की बेटी ने पोलैंड के राष्ट्रपति के रिकॉर्ड बुक में किया हस्ताक्षर, जानिए क्‍यों और कैसे मिला ऐसा मौका

सहरसा : सहरसा को एक बार फिर अपनी बेटी की कामयाबी व उपलब्धि पर इठलाने का मौका मिला है. इस बेटी ने पोलैंड के राष्ट्रपति निवास में रखे रिकॉर्ड बुक में अपना हस्ताक्षर बनाया है. बिजनेस लॉ में 90 फीसदी अंक लाने पर उसे राष्ट्रपति निवास में जाने का मौका मिला. सहरसा के प्रो डॉ […]

सहरसा : सहरसा को एक बार फिर अपनी बेटी की कामयाबी व उपलब्धि पर इठलाने का मौका मिला है. इस बेटी ने पोलैंड के राष्ट्रपति निवास में रखे रिकॉर्ड बुक में अपना हस्ताक्षर बनाया है. बिजनेस लॉ में 90 फीसदी अंक लाने पर उसे राष्ट्रपति निवास में जाने का मौका मिला. सहरसा के प्रो डॉ अरविंद कुमार सिंह व प्रो रीना सिंह की पुत्री आकांक्षा नेहा ने यह उपलब्धि पाकर परिवार और शहर ही नहीं, बल्कि पूरे भारत को गौरव दिलाया है.
आकांक्षा नेहा ने सीबीएसइ 10वीं तक की पढ़ाई यहीं संत जेवियर्स स्कूल से की. फिर टेन प्लस टू जमशेदपुर से व मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से कॉरपोरेट इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. वहीं से फिर जीमैट की परीक्षा पास कर लंदन में लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए फिनांस में डिग्री ली.
एमबीए पूरा करते ही आकांक्षा नेहा वारसा के सिटी बैंक में इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में पदस्थापित हुई.आकांक्षा काम करते हुए निसिनजकर स्कूल ऑफ एजुकेशन और एडमिनिस्ट्रेशन संस्थान से एमए बिजनेस लॉ में 90 फीसदी अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. इस प्रतिष्ठित कोर्स में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के एवज में पोलैंड के राष्ट्रपति निवास में रखे रिकॉर्ड बुक में उनके हस्ताक्षर को दशकों तक संग्रहित रखा जायेगा.
रिकॉर्ड बुक को 1918 से संग्रहित कर रखा गया है. आकांक्षा दनेहा ने उस रिकॉर्ड बुक में अपने नाम के साथ स्पष्ट रूप से इंडिया, सहरसा लिखा है. जो निश्चित रूप से बिहार और सहरसा के लिए गौरव की बात है. आकांक्षा के मामा डॉ प्रभात भास्कर ने अपनी भांजी की कामयाबी पर उसे बधाई देते और तरक्की करने की शुभकामनाएं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें