लिफ्ट देकर युवती को किया अगवा, फिर बनाया वीडियो और उसके बाद…

सहरसा : बिहार के सहरसा में गांव जाने के लिए गांव के ही एक युवक ने लिफ्ट देकर अपने सहयोगियों के साथ एक युवती को अगवा कर वीडियो बनाया और वीडियो को सोशल साइट पर डाल दिया. पीड़िता ने अपने मां-पिता के साथ सदर थाना पहुंच कार्रवाई की मांग की है. घटना 12 जून शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 10:14 PM

सहरसा : बिहार के सहरसा में गांव जाने के लिए गांव के ही एक युवक ने लिफ्ट देकर अपने सहयोगियों के साथ एक युवती को अगवा कर वीडियो बनाया और वीडियो को सोशल साइट पर डाल दिया. पीड़िता ने अपने मां-पिता के साथ सदर थाना पहुंच कार्रवाई की मांग की है. घटना 12 जून शाम की है.

पीड़िता ने बताया कि बीते 12 जून की शाम वह अपनी बड़ी बहन के घर सहरसा बस्ती से अपने गांव राजनपुर महिषी जाने के लिए स्टैंड गयी, जहां वह वाहन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान उसी के गांव का एक युवक मो लाली खान आया और पूछा कि गांव जायेगी. वह भी गांव जा रहा है, बाइक पर बैठ जाओ. वाहन की कमी देख वह उसके बाइक पर बैठ गयी. उसके बैठते ही कहरा निवासी बिट्टू कुमार यादव हथियार दिखा कर उसे रिफ्यूजी कॉलोनी एक कमरे में ले गया, जहां उसे जबर्दस्ती बदतमीजी करते एक वीडियो बनाया. इसमें उससे जबर्दस्ती उसकी गर्लफ्रेंड होने की बात कहवायी गयी.

देर रात उसे उनलोगों ने छोड़ा और धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताओगी तो तुम्हारे पिता, भाई व तुम्हें जान से मार देंगे. इसके बाद उसने एक घर में शरण ली. अगली सुबह वह अपनी बहन के घर चली गयी. लेकिन, घटना की जानकारी भय से किसी को नहीं दी. घटना में उन लोगों का साथ कहरा वार्ड नंबर पांच निवासी संतोष यादव, चंदन यादव दिया. विरोध करने पर उसके साथ अपशब्द बोला व मारपीट की गयी.

पीड़िता ने कहा कि आठ दिन पूर्व वे लोग वीडियो फेसबुक पर भेजने लगे, तो मामले की जानकारी अपने अभिभावकों को दी. इसके बाद सभी मामले की तहकीकात करने लगे, तो एक जुलाई को मो लाली ने उसके पिता के साइकिल दुकान पर आकर केस करने पर परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी. सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version