सहरसा : चाचा ने भतीजे की गोली मार की हत्या

सहरसा : जिले के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के बहुरवा भरना टोला में चाचा ने ही अपने भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बहुरवा भरना टोला निवासी मेदन सिंह के पुत्र हरिनंदन सिंह अपने दरवाजे पर सोया हुआ था. उसका चाचा अशोक सिंह अपने तीन पुत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 6:50 AM

सहरसा : जिले के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के बहुरवा भरना टोला में चाचा ने ही अपने भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बहुरवा भरना टोला निवासी मेदन सिंह के पुत्र हरिनंदन सिंह अपने दरवाजे पर सोया हुआ था. उसका चाचा अशोक सिंह अपने तीन पुत्रों के साथ पहुंचा और उसे जगा कर अपने दरवाजे पर ले जाकर गोली मार दी. ग्रामीणों की मदद से हरिनंदन को इलाज के लिए बनमा पीएचसी ले जाया गया. यहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के संबंध में मृतक के पिता मेदन सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पूर्व में भी मारपीट हुई थी. इसमें मामला भी दर्ज हुआ था. फिलहाल मामला शांत हो गया था. लेकिन बुधवार को अचानक बड़े भाई अशोक सिंह, उनके पुत्र रविशंकर, अभिमन्यु व धर्मवीर दरवाजे पर सोये पुत्र हरिनंदन को जगा कर ले गये और गोली मार कर हत्या कर दी. मौत के बाद पुत्र के वियोग में पिता बार-बार बेहोश हो जाता था. उसे अन्य लोगों द्वारा होश में लाने का प्रयास किया जा रहा था. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी थी.
बनमा इटहरी के बहुअरवा की है घटना
पीएचसी से सहरसा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ दिया दम
दोनों में था जमीन विवाद, पहले भी हो चुकी थी मारपीट की घटना

Next Article

Exit mobile version