फिजी में भारत के सांस्कृतिक राजनयिक बने कोसी के लाल

सहरसा : बिहार के लाल प्रो डॉ ओमप्रकाश भारती फिजी में भारत के सांस्कृतिक राजनयिक बनाये गये हैं. बतौर कल्चरल एंबेसडर व विदेश मंत्रालय के अधीन फिजी के भारतीय दूतावास में इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन के यूनिट स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक होंगे. वहां वह वैश्विक परिदृश्य में भारत का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 3:12 AM

सहरसा : बिहार के लाल प्रो डॉ ओमप्रकाश भारती फिजी में भारत के सांस्कृतिक राजनयिक बनाये गये हैं. बतौर कल्चरल एंबेसडर व विदेश मंत्रालय के अधीन फिजी के भारतीय दूतावास में इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन के यूनिट स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक होंगे. वहां वह वैश्विक परिदृश्य में भारत का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व करेंगे.

भारत सरकार ने उन्हें अगले तीन साल के लिए प्रथम सचिव व भारतीय राजनयिक स्तर के इस पद पर नियुक्त किया है. बिहार में सहरसा जिला के एक छोटे से गांव मनखाही में पांच सितंबर 1968 को जन्मे प्रो भारती अबतक महाराष्ट्र के वर्धा स्थित महात्मा गांधी हिंदी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में फिल्म एवं प्रदर्शनकारी कला विभाग के विभागाध्यक्ष थे.

Next Article

Exit mobile version