अपराधियों पर करें सख्त कार्रवाई : एसपी
सहरसा : पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपराध व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते कहा कि इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई […]
सहरसा : पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपराध व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते कहा कि इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने लंबित कांडों का आंकड़ा देख कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं वारंट व कुर्की को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश देते प्रतिदिन गश्ती व वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. डीजीपी के निर्देशानुसार प्रतिदिन सभी थाना से एक की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. प्रत्येक शनिवार को हेलमेट चेकिंग व लगातार वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि इस माह लगभग छह सौ मामले निष्पादित किये गये हैं.