अलाव की चिंगारी से लगी आग में जले 12 घर
अलाव की चिंगारी से लगी आग में जले 12 घर
दस लाख से अधिक की गृहस्थी राख, कोपरिया के वार्ड नंबर 08 में सोमवार की देर रात अलाव की चिंगारी से 12 घर जले ग्रामीणों व दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू, कोई बेटी की शादी तो किसी ने घर बनाने के लिए रखी थी नगदी, जेवरात भी जले सलखुआ . सलखुआ के कोपरिया में सोमवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से एक दर्जन घर समान सहित जलकर राख हो गया. इस अगलगी में एक मवेशी व आग बुझाने में लगे कई लोगों को झुलसने से जख्मी होना बताया जाता है. लाखों की संपत्ति जल जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग उस वक्त लगी, जब सभी गहरी नींद में सोये हुए थे. बताया जाता है कि मवेशी के लिए लगाये गये अलाव से निकली चिंगारी ने अग्नि का रूप लेकर तबाही मचा दी. हालांकि आसपास के लोगों ने उस पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान कुुछ आदमी झुलस भी गये. इस बीच सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक रामोतार यादव, रूपेश यादव, नीतीश यादव, सुवलेश यादव, रामेश्वर यादव, छतरी यादव, शोभा देवी, कामो यादव, छोटू यादव, कंचन देवी, सुलेखा देवी के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन क़रीब 75 हज़ार नगदी, जेवरात, मवेशी का चारा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं घटना के बाद पंचयात की मुखिया अमृता कुमारी एवं समाजसेवी भींसी यादवने मौके पर पहुंच अग्निपीड़ितों को सांत्वना दी तथा तत्काल राहत पहुंचाया. मुखिया ने अंचल अधिकारी को स्थिति से अवगत कराते पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की. वहीं इस संबंध में सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने पूछे जाने पर बताया कि राजस्व कर्मचारी वरुण कुमार को भेज जांच करवायी गयी है तथा तत्काल पीड़ित परिवार को एक -एक प्लास्टिक सीट दिया गया है. और जो भी सरकारी सहायता होगी, वह जल्द ही दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है