सहरसा : चेचक से दो की मौत आधा दर्जन आक्रांत
सत्तरकटैया (सहरसा) : पुरीख पंचायत के महादलित टोले में चेचक की चपेट में कई बच्चे आ गये हैं. इस चेचक के कारण दो बच्चों की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन से अधिक बच्चे आक्रांत हो गये हैं. चेचक के कारण छह वर्षीया अंशु कुमारी एवं गोलू कुमार (छह वर्ष) की मौत तीन दिन […]
सत्तरकटैया (सहरसा) : पुरीख पंचायत के महादलित टोले में चेचक की चपेट में कई बच्चे आ गये हैं. इस चेचक के कारण दो बच्चों की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन से अधिक बच्चे आक्रांत हो गये हैं.
चेचक के कारण छह वर्षीया अंशु कुमारी एवं गोलू कुमार (छह वर्ष) की मौत तीन दिन पहले हो चुकी है. अमर कुमार (पांच वर्ष), सपना कुमारी (दो वर्ष), अंजनी कुमारी (दो वर्ष), प्रियांशु कुमारी (एक वर्ष) पीड़ित हैं. चेचक फैलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं थी. इसके कारण दो बच्चों की मौत हो गयी.