सहरसा : सहरसा-खगड़िया सीमा पर स्थित और कोसी क्षेत्र की लाइफ लाइन माना जाने वाला डुमरी पुल के ढलाई का काम पूरा हो गया है.
इस पुल पर आवागमन जल्द शुरू होगा. इसके बनने से सहरसा-खगड़िया की दूरी कम हो जायेगी. निर्माण एजेंसी ने अब 15 सितंबर तक जीर्णोद्धार कार्य पूरा करने का दावा किया है.
इसके बाद सरकार की टेक्निकल टीम पुल की जांच करेगी. उसके बाद पुल पर आवागमन चालू होगा. 50 करोड़ की लागत से हो रहे डुमरी पुल का जीर्णोद्धार कार्य एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है. जीर्णोद्धार कार्य के बाद पुल के पुराने भाग की भी मरम्मत होगी. मिली जानकारी के अनुसार डुमरी पुल के शेष 673 मीटर भाग की मरम्मत में तीन से चार माह का वक्त लग सकता है. सूत्र बताते हैं कि शेष मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. बताते चले कि बीपी मंडल सेतु के शेष 673 मीटर भाग जो दो हिस्सों में विभक्त हैं के मरम्मत की दरकार है.
एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर केके रंजन ने बताया कि बीपी मंडल सेतु की छत ढ़लाई का कार्य पूरा हो चुका है. रेलिंग एयर फुटपाथ का कार्य बाकी है. पंद्रह सितंबर तक सेतु का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया जायेगा. परिचालन के संबंध में एनएच विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं.