सहरसा : बिहार के सहरसा में सर्वनारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में कथित छात्र नेता की करतूत सामने आयी है. वायरल हुए वीडियो में वह काउंटर से रुपये चुरा जेब में रखता स्पष्ट दिख रहा है. हालांकि 14 अगस्त को हुई इस घटना के उस आरोपित छात्र की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन, कॉलेज प्रशासन पहचानने का लगातार प्रयास कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक कॉलेज में नामांकन के फॉर्म भरे जा रहे थे. निर्धारित काउंटर पर दो अलग-अलग खिड़कियों से साइंस व आर्ट्स के छात्र आवेदन प्रपत्र और पैसे जमा कर रसीद ले रहे थे. इस बीच कंधे पर भगवा गमछा रखा एक छात्र नेता उस कमरे के अंदर घुस गया. थोड़ी देर तक एक खाली काउंटर के समीप खड़ा रहा. फिर उसी कमरे में इधर-उधर घुमने लगा. हालांकि उसने एक बार उस कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की ओर भी देखा. शायद वह निश्चिंत हो गया कि कैमरा आर्ट्स के खाली काउंटर को कवर नहीं कर रहा है और खाली काउंटर के पास आकर थोड़ी देर तक फिर से खड़ा हो गया और मौका पाते ही कैश काउंटर से छह सौ रुपये निकाल अपनी पिछली जेब में डाल वहां से चलता बना.
इस दौरान उसी कमरे में दूसरे काउंटर पर दो कर्मी भी विज्ञान का आवेदन ले रहे थे. लेकिन फॉर्म और पैसा लेने, रसीद देने की आपाधापी में उनकी नजर बगल के इस काउंटर पर नहीं पड़ी. आर्ट्स काउंटर पर प्रतिनियुक्त किये गये कर्मी चंद्रशेखर झा ने बताया कि प्राचार्य ने उन्हें बुलाया था तो बगैर दराज लॉक किये वे चले गये. शाम में कैश का मिलान करने पर छह सौ रुपये कम थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएस ओझा ने बताया कि कैश की कमी होने पर कमरे में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. जिसमें कंधे पर भगवा गमछा चढ़ाये एक छात्र को काउंटर से पैसे चुराते जेब में डालते पाया गया है. उन्होंने कहा कि छात्रनेता की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. पहचान की जा रही है. कार्रवाई की जायेगी.