निषाद समाज की मांगे मानने वाले के साथ बिहार में होगा गठबंधन : मुकेश सहनी
सहरसा : निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा का उद्देश्य निषाद आरक्षण की लड़ाई को घर-घर तक पहुंचाकर इसे मूर्त रूप देना है. यह यात्रा तय दिनांक पर बिहार के प्रत्येक जिलों से होकर गुजर रही है. यात्रा बिहारप्रदेश के हरेक जिले से होकर गुजरेगी तथा आगामी 4 नवंबर को गांधी मैदान, पटना में लाखों लोगों […]
सहरसा : निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा का उद्देश्य निषाद आरक्षण की लड़ाई को घर-घर तक पहुंचाकर इसे मूर्त रूप देना है. यह यात्रा तय दिनांक पर बिहार के प्रत्येक जिलों से होकर गुजर रही है. यात्रा बिहारप्रदेश के हरेक जिले से होकर गुजरेगी तथा आगामी 4 नवंबर को गांधी मैदान, पटना में लाखों लोगों की उपस्थिति में पार्टी के नाम की घोषणा की जायेगी. उक्त बातें निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने सहरसा में निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के दौरान कही.
मंगलवार को सहरसा में अत्यंत भव्यता के साथ बस यात्रा निकाली गयी. निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के लिए मुंबई से सज-धज कर आयी हाईटेक आलिशान बस पर सन ऑफ मल्लाह द्वारा के साथ संघ के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. यात्रा में हजारों मोटरसाइकिल तथा सैकड़ों चार पहिया वाहन भी शामिल थे. बस यात्रा सौर बाजार से शुरू होकर सोनवर्षा, पहाड़पुर बाजार, सैनी टोला, बख्तियारपुर, खजूरी, कमलपुर, रजौड़ा, बिहरा पटोरी, नवहट्टा के रास्ते गोरपारा में समाप्त हुई. इस दौरान सन ऑफ मल्लाह ने विभिन्न जगहों पर हजारों लोगों की विशाल जनसभा को संबोधित किया.
प्रथम चरण में 1 सितंबर को पटना तथा 2 सितंबर को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) तथा 3 सितंबर को पश्चिम चंपारण (बगहा) तथा 4 सितंबर को सहरसा के पश्चात 5 सितंबर को सुपौल तथा 6 सितंबर- मधेपुरा में यात्रा निकाली जायेगी. कुल नौ चरणों में पुरे बिहार में यात्रा निकाली जायेगी. इस अवसर पर सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि यात्रा के दौरान वे प्रदेश के सभी जिलों में तय दिनांक पर समाज के बीच उपस्थित रहेंगे. संघ के हजारों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता हजारों मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहन के साथ यात्रा में सम्मलित रहेंगे.
संघ के प्रदेश, जिला तथा प्रखंड/पंचायत स्तर के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता यात्रा का हिस्सा होंगे. बस यात्रा हर जिले से होकर गुजरेगी तथा निषाद आरक्षण का आवाज बुलंद करेगी. यात्रा के दौरान संबंधित जिले में रात्रि में सभा तथा बैठक आयोजित की जायेगी. तत्पश्चात आगामी 4 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में यात्रा का समापन कर विशाल “निषाद आरक्षण महारैला’ का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रदेश के निषाद लाखों-लाख की संख्या में भाग लेकर बिहार की राजनीति में निषादों की मजबूत धमक का एहसास करवाएंगे. साथ ही 4 नवंबर को ही वीआइपी पार्टी के फुल फॉर्म की घोषणा की जायेगी.
गठबंधन के सवाल पर सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि जो निषादों के हक की बात करेगा तथा हमारी मांगें सुनेगा हम उसके साथ गठबंधन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में निषादों का वोट बैंक 14फीसदी है, अतः दूसरी पार्टियों को गठबंधन के लिए हमारे पास आना पड़ेगा. हमारी मांगें पूरी नहीं होने पर अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बैनर तले सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारा जायेगा. सन ऑफ मल्लाह ने जोर देकर कहा कि 2015 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा निषादों को आरक्षण देने का वादा किया गया था. मगर, अबतक उनके द्वारा वादा पूरा नहीं किया गया है. चूंकि देश में एक संविधान है तथा पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा जैसे राज्यों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है तो बिहार मर क्यों नहीं? इसका परिणाम 2019 में दिखेगा और निषादों की शक्ति का एहसास करवाया जायेगा.