सहरसा : विधवा ने केरोसिन उड़ेल लगा ली आग, मौत

सोनवर्षाराज (सहरसा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव में सोमवार की रात पारिवारिक कलह को लेकर एक विधवा महिला द्वारा केरोसिन उड़ेल कर आग लगा आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए सहरसा के निजी क्लनिक में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 10:03 AM

सोनवर्षाराज (सहरसा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव में सोमवार की रात पारिवारिक कलह को लेकर एक विधवा महिला द्वारा केरोसिन उड़ेल कर आग लगा आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए सहरसा के निजी क्लनिक में भर्ती कराया है, जहां डस्की मौत हो गयी.

घटना के बाबत मृतक महिला सरिता देवी के भाई सत्यजीत ने बताया कि संपत्ति हड़पने को लेकर मेरी बहन के ससुर विराटपुर गांव निवासी वशिष्ट नारायण सिंह उर्फ हीरा सिंह, ननद किरण देवी, नंदोसी अनिल कुमार सिंह द्वारा प्रताड़ित कर आत्महत्या करने को मजबूर किया गया. महिला की शादी हीरा सिंह के पुत्र सर्वेश चंद्र सिंह से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी.

Next Article

Exit mobile version