सहरसा : सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के डरहार ओपी अंतर्गत बकुनियां पंचायत के झरबा गांव में रविवार की देर शाम दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में एक युवती, एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, झरबा निवासी लखन मुखिया और दूसरे पक्ष के बच्चा मुखिया के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में बच्चा मुखिया की पुत्री और बच्चा मुखिया की पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं, बच्चा मुखिया के भाई भागवत मुखिया भी मारपीट में चोटिल हुए. मारपीट में पीड़िता का सिर फूट गया और नाक पर चोट आयी. रीता देवी व भागवत मुखिया भी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायल का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां, डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायल रीता देवी ने कहा कि मेरी बेटी झरबा मध्य विद्यालय में आठवीं में पढ़ती है. पिछले तीन महीने से स्थानीय लखन मुखिया का पुत्र रंजीत मुखिया विद्यालय आते जाते समय परेशान किया करता था और घर के आसपास आकर भी चक्कर लगाता था. अकेला पाकर जबर्दस्ती करने लगता था. यही बात जब रंजीत मुखिया के पिता लखन मुखिया को कहा तो उनलोगों ने उलटे हमलोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हमारी बेटी एवं चाचा भागवत मुखिया को मारपीट कर घायल कर दिया. हालांकि, साथ में मौजूद पड़ोसी बैद्यनाथ मुखिया ने बताया कि पिछले दो तीन माह से दोनों गुटों में आपसी विवाद चल रहा था. लेकिन, मामले का खुलासा मारपीट होने के बाद हुआ है. डरहार ओपी अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि मारपीट दोनों तरफ से हुई है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.