55 वर्ष की महिला के साथ दुष्कर्म, हत्या

सहरसा : बिहार के सहरसा जिला में बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तर गांव वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव सड़क पर मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने शौच के लिए जाते समय मृत महिला का शव सत्तर से रेलवे ढ़ाला की तरफ जाने वाली सड़क पर तार वृक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 8:49 PM

सहरसा : बिहार के सहरसा जिला में बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तर गांव वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव सड़क पर मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने शौच के लिए जाते समय मृत महिला का शव सत्तर से रेलवे ढ़ाला की तरफ जाने वाली सड़क पर तार वृक्ष के पास देखा. यह शव इसी गांव के निवासी जीतन ठाकुर की 55 वर्षीय पत्नी शीला देवी का था. महिला का शव नग्न अवस्था में बीच सड़क पर पाया गया. नाक से खून निकलने, गला पर चोट एवं किसी चीज से दबाने का चिन्ह बना हुआ था. लोगों ने नग्न अवस्था में मिले शव पर कपड़ा डाला व उठाकर घर लाये. फिर पुलिस को सूचना दी.

मौके पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत, एएसआई देव कुमारी गिरी पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिस जगह शव पड़ा हुआ था. उससे 100 मीटर की दूरी पर बांसबारी के पास मृत महिला का चप्पल बिखरा हुआ और जमीन पर घसीटने का निशान बना हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका सुबह चार बजे करीब शौच करने घर से पूरब की तरफ मुख्य सड़क होते बांसवारी की तरफ गयी हुई थी. एक घंटे के बाद कुछ लोगों ने सड़क पर महिला का शव देखा. स्थानीय लोगों में चर्चा बना हुआ है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद विरोध करने पर हत्या कर दी गयी है. हत्यारा खुद को जुर्म से बचाने के लिए घटना को दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से शव को बीच सड़क पर रख दिया. इस घटना की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. मृत महिला को तीन पुत्र हैं. सभी सूरत में रहकर मजदूरी करते हैं. छोटा पुत्र बलराम ठाकुर हाल ही घर आया हुआ था. सड़क किनारे मिली अधेड़ महिला के शव मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक हत्या के कारण और हत्यारा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version