सहरसा : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रेल किराये में 14 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि किये जाने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को सवारी गाड़ी को एक घंटे रोक दिया. रेल किराये व माल भाड़े में भारी पैमाने पर की गयी बढ़ोतरी के विरोध में संस्था ‘आप की समस्या हमारी कोशिश’ से जुड़े दर्जनों लोगों ने मोदी व रेल मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. शनिवार की सुबह सहरसा-राघोपुर रेलखंड के बीच कचहरी स्टेशन पर 52324 सवारी गाड़ी को करीब एक घंटे तक रोक दिया. सुशील कुमार उर्फ बबलू के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के इंजन पर सवार होकर पीएम व रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर बढ़े रेल किराये को वापस लेने की मांग की.
कठपुतली बन गयी सरकार : संस्था से जुड़े युवकों ने बढ़े रेल किराये को लेकर कहा कि इससे देश में महंगाई की मार और भी बढ़ेगी. देश के मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों को इसका परिणाम ङोलना पड़ेगा. इसलिए रेल बजट से पूर्व रेल मंत्री द्वारा इस तरह किराये में वृद्धि किया जाना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. संस्था के सचिव बबलू ने कहा कि देश के लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखा कर केंद्र की सत्ता पाते ही भाजपा की सरकार कॉरपोरेट जगत के हाथों की कठपुतली बन गयी है. मोदी ने युवाओं का वोट लेकर बढ़े रेल किराया को हरी झंडी देकर बेरोजगार युवाओं को भी धोखा देने का काम किया है.
एक घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित रहने की सूचना मिलने पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने-बुझाने के बाद ट्रेन को रवाना करवाया गया. इसके बाद युवकों ने स्थानीय कचहरी चौक पर ही रेल मंत्री का पुतला दहन कर बढ़े किराये का पुरजोर विरोध किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में शंकर कुमार, शशि कुमार, मो परवेज, सुमित सुमन, अजीत कुमार, मो छोटू, सत्यम, अमित सहित दर्जनों युवा शामिल थे. इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि ट्रेन रोकने से संबंधित वीडियोग्राफी करायी गयी है. इसी आलोक में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.