Loading election data...

बिहार : सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने स्कूल संचालिका को पीटा, फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गये

सहरसा : बिहार के सहरसा में रंगदारी नहीं मिलने पर बेखौफ अपराधियोंद्वारा स्कूल संचालिका की पिटाई करने एवं स्कूल में घुस कर फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बेखौफ अपराधियों की यह पूरी करतूतस्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस ने घायल निजी स्कूल की संचालिका का फर्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2019 4:39 PM

सहरसा : बिहार के सहरसा में रंगदारी नहीं मिलने पर बेखौफ अपराधियोंद्वारा स्कूल संचालिका की पिटाई करने एवं स्कूल में घुस कर फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बेखौफ अपराधियों की यह पूरी करतूतस्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस ने घायल निजी स्कूल की संचालिका का फर्द बयान लेकरमामलेमेंजांच शुरू कर दी है.

जानकारीके मुताबिक, रंगदारी नहीं देने परबेखौफ अपराधियों ने सरेआम निजी स्कूल की संचालिका के साथ न केवल मारपीट की बल्कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की. आनन-फानन में परिजनों ने घायल स्कूल संचालिका को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पूरी वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़िताकेमुताबिक, अपराधीबीस की संख्या मेंस्कूल पहुंचेथे. बदमाशों ने रंगदारी के तौर पर डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की.साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे स्कूल को बर्बाद कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version