20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवहट्टा : मिट्टी के नीचे दबने से किशोरी की मौत, एक जख्मी

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र की बकुनिया पंचायत के परताहा निवासी मंजूर आलम की 15 वर्षीय पुत्री लजिना खातून की मिट्टी लाने के क्रम में नदी किनारे धंसना में दब कर मौत हो गयी. मृतक के पड़ोसियों व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 निवासी मंजूर आलम की पुत्री व पोती और आस-पड़ोस […]

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र की बकुनिया पंचायत के परताहा निवासी मंजूर आलम की 15 वर्षीय पुत्री लजिना खातून की मिट्टी लाने के क्रम में नदी किनारे धंसना में दब कर मौत हो गयी. मृतक के पड़ोसियों व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 निवासी मंजूर आलम की पुत्री व पोती और आस-पड़ोस के कई सहेलियों के साथ रविवार की सुबह मिट्टी लाने के लिए परताहा से पश्चिम की दिशा में मधुबनी जिला के बॉर्डर के समीप नदी किनारे गयी थी. नदी किनारे बड़ा धंसना गिरने से, उसकी चपेट में आकर मौत हो गयी.
सहेलियों द्वारा जब हल्ला किया गया तो स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी की खुदाई कर उसे बाहर निकाला गया. घटना के समय तीन लड़कियां मिट्टी में दब गयी थीं. जिसमें दो लड़कियों को काफी चोटें आयीं. उन्हें इलाज के लिए बाहर भेजा गया. लड़कियों की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.
इधर 15 वर्षीय लजीना खातून की मृत्यु होने से परिवार में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. मौत की खबर सुनते ही गांव के लोगों का भी देखने के लिए जमावड़ा लग गया. लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा मृतक के परिजनों को शव की पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया.
लेकिन परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. अभिभावकों ने कहा, जब बेटी ही नहीं रही तो हमलोग सरकारी पैसे लेकर के क्या करेंगे. वर्षों से पाली गयी दुलारी बेटी ही अब इस दुनिया में नहीं रही. जिसकी शादी के लिए हमलोगों ने क्या-क्या सपने सजाये थे. वही नहीं रही, तो पैसों का क्या होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें