हत्यारोपित नक्सली बीनो सादा गिरफ्तार
महिषी : क्षेत्र की झाड़ा पंचायत के टिकोलवा निवासी नक्सली बीनो सादा को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है. बता दें कि एक दशक पूर्व कोसी के दियारा में माओवादी गतिविधियां चरम पर थी व इस संगठन में बीनो भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था. मिली जानकारी के अनुसार टिकोलवा में […]
महिषी : क्षेत्र की झाड़ा पंचायत के टिकोलवा निवासी नक्सली बीनो सादा को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है. बता दें कि एक दशक पूर्व कोसी के दियारा में माओवादी गतिविधियां चरम पर थी व इस संगठन में बीनो भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था. मिली जानकारी के अनुसार टिकोलवा में पुलिसकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में भी यह शामिल था.
इस पर हत्या सहित कई मामले दर्ज थे. यह पिछले दस वर्षों से फरार चल रहा था व पुलिस को चकमा देता रहता था. शनिवार की रात थानाध्यक्ष हरेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने दियारा में पैदल यात्रा कर निजी आवास से उसे गिरफ्तार किया. बीनो की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति बहाल होने की संभावना बढ़ी है.