मटेश्वर जा रहे लोगों से लूटपाट, तीन गिरफ्तार

सोनवर्षाराज : स्थानीय बाजार के मछली मार्केट के समीप सोमवार की शाम नशे में धुत शरारती तत्वों ने स्कोर्पियो गाड़ी से पूजा करने जा रहे एक परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर जेवरात छीन लिया. उक्त बाबत पीड़ित पैथोलॉजी संचालक सोनवर्षा राज निवासी ललन यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शरारती तत्वों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 6:12 AM
सोनवर्षाराज : स्थानीय बाजार के मछली मार्केट के समीप सोमवार की शाम नशे में धुत शरारती तत्वों ने स्कोर्पियो गाड़ी से पूजा करने जा रहे एक परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर जेवरात छीन लिया. उक्त बाबत पीड़ित पैथोलॉजी संचालक सोनवर्षा राज निवासी ललन यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शरारती तत्वों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
थाने में दिए आवेदन अनुसार महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पीड़ित अपने परिवार के सदस्यों के साथ मटेश्वरधाम पूजा करने जा रहा था कि इसी दौरान सोनवर्षा राज मछली बाजार के समीप पहुंचते ही कुछ शरारती तत्व के लोगों ने गाड़ी को रोक पीड़ित को जबरन गाड़ी से नीचे उतार मारपीट करते हुए गले में पहने सोने की चेन छीन लिया.
वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मछली बाजार से स्थानीय निवासी दिलीप कुमार, अरुण कुमार व मो हसेबुल को घटना में संलिप्त होने की आंशका पर गिरफ्तार कर लिया.
इस बाबत थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति नशे की हालत में जान पड़ता है. जिसे मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है. मालूम हो कि मुख्य बाजार के मछली बाजार, देहद रोड में सड़क किनारे झोपड़ी व कटघरे में बेरोकटोक धड़ल्ले से तारी की बिक्री की जाती है. जहां हर हमेशा नशेड़ियों व शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
खाते से 40 हजार की अवैध निकासी
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के रूपनगरा निवासी मुमताज आलम के खाते से बीते एक मार्च को दो बार मे 40 हजार की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही है. जबकि बुद्धा कॉलोनी पटना स्थित एटीएम से निकासी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version