10 बोगियों के साथ आज से दौड़ेगी गढ़बरूआरी तक पैसेंजर रेलगाड़ी

सहरसा : बीते 26 माह बाद सहरसा-सुपौल अमान परिर्वतन कार्य पूराहोने के बाद आज से फिर रेल नेटवर्क से जुड गया. ब्रॉड गेज में परिर्वतन के बाद गुरुवार से सहरसा-गढ़बरूआरी रेलखंड पर ट्रेन दौड़ेगी. प्लॉटफॉर्म नंबर दो से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. कार्यक्रम में बिहार सरकार के कला संस्कृति एंव युवा विभाग मंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2019 4:51 AM

सहरसा : बीते 26 माह बाद सहरसा-सुपौल अमान परिर्वतन कार्य पूराहोने के बाद आज से फिर रेल नेटवर्क से जुड गया. ब्रॉड गेज में परिर्वतन के बाद गुरुवार से सहरसा-गढ़बरूआरी रेलखंड पर ट्रेन दौड़ेगी. प्लॉटफॉर्म नंबर दो से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी.

कार्यक्रम में बिहार सरकार के कला संस्कृति एंव युवा विभाग मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, मधेपुरा सांसद पप्पू यादव, खगड़िया सांसद चौ़धरी महबूब अली केशर, सुपौल सांसद रंजीता रंजन, पूर्णिया सांसद संतोष कुमार, बिहार सरकार में आपदा प्रबंध मंत्री दिनेश चंद्र यादव, कला संस्कृति एंव युवा विभाग मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व मध्य रेलवे के प्रभारी डीआरएम अतुल प्रियदर्शी, एडीआरएम एसआर मीणा, सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, सीनियर डीओएम सहित रेल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

फिलहाल इस रेलखंड पर दस कोच वाली सामान्य ट्रेन दौडेगी. इसके अलावा इसमें दो एसएलआर कोच भी रहेंगे. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पहले से ट्रेन परिचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है. रेलवे ट्रैक के दोनों किनारों से अतिक्रमण को हटाया गया है. सहरसा-गढ़बरूआरी स्टेशनों के बीच अन्य स्टेशनों पर रेल यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया गया. प्लॉटफॉर्म पर लाइट व पानी की व्यवस्था करायी गई.
पूर्व मध्य रेलवे अधिकारियों की मानें तो सहरसा-गढ़बरूआरी के बाद सरायगढ़ तक ट्रेन का विस्तार जल्द ही किया जाएगा. इस माह के अंत तक सरायगढ़ तक इंजन पहुंचेगी. वहीं सहरसा-गढ़बरूआरी रेलखंड के लोकार्पण को लेकर रेल प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्लॉटफॉर्म नंबर दो व तीन पर मंच तैयार किया गया है.
26 दिसंबर 2016 को सहरसा-थरबिटिया रेलखंड पर लिया गया था मेगा ब्लॉक
अमान परिवर्तन के लिए 26 दिसंबर 2016 को सहरसा-थरबिटिया रेलखंड पर मेगा ब्लॉक लिया गया था. प्रथम चरण में सहरसा-गढ़बरूआरी, दूसरे चरण में गढ़बरूआरी-सरायगढ़ व तीसरे चरण में सरायगढ़ से फारबिसगंज तक अमान परिर्वतन कार्य होना है.
आज से बनमनखी-बरहराकोठी रेलखंड पर भी दौडेगी ट्रेन
बनमनखी-बरहराकोठी रेलखंड पर अमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद आज से इस रेलखंड पर भी ट्रेन दौडेगी. 16 किलोमीटर के इस रेलखंड पर चार स्टेशन हैं. करीब 729 करोड़ की लागत से अमान परिर्वतन कार्य पूरा किया गया है. इस रेलखंड पर भी दस कोच वाली सामान्य ट्रेन चलेगी.

Next Article

Exit mobile version