चुनाव को लेकर स्थायी समिति का गठन

सहरसा : आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण को सुदृढ़ बनाने एवं मतदान में मतदाताओं की सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चित कराये जाने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संचालन के उद्देश्य से जिला स्तर पर स्थायी समिति का गठन किया गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 1:34 AM
सहरसा : आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण को सुदृढ़ बनाने एवं मतदान में मतदाताओं की सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चित कराये जाने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संचालन के उद्देश्य से जिला स्तर पर स्थायी समिति का गठन किया गया है. इस समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं.
13 मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के जिलान्तर्गत तीनों सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा 25 खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के जिला अंतर्गत एकमात्र सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, तथा बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पाटी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी, तृणमूल कांग्रेस पार्टी, जनता दल यू, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष, सचिव तथा मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के बाद इसके सदस्य बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version