आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक

सहरसा : पुलिस कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक ने मौजूद थानाध्यक्ष को चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते कहा कि उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने, किसी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 1:35 AM
सहरसा : पुलिस कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक ने मौजूद थानाध्यक्ष को चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते कहा कि उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने, किसी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने, पैसों के अवैध रूप से लेनदेन पर नजर रखने, लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करे इसको लेकर सचेत रहने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि सहरसा, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. चुनाव के तीसरे चरण में यहां मतदान होगा.
बैठक में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी, मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, रश्मि, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, नवहट्टा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सौरबाजार थानाध्यक्ष दरवेश कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.
जिला स्थायी समिति की प्रथम बैठक आज : सहरसा. आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन एवं निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में विमर्श करने के लिए जिला स्थायी समिति की प्रथम बैठक मंगलवार को आयोजित की जायेगी.
बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा करेंगी. बैठक में भाग लेने के लिए बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल यू, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष, सचिव को आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version